फतेहपुर केन्द्र सरकार के सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आईटीआई मैदान फतेहपुर में “जनसभा” के कार्यक्रम का शुभारंभ मु्ख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड/वर्तमान हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशांक, राज्यसभा सांसद बिहार शम्भूशरण पटेल, सांसद/ राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति , जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने जनप्रतिनिधियो के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में जनपद के सभी विधानसभा के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत (विधानसभा खागा के श्रीमती सुमेरा देवी, विधानसभा अयाशाह के राजेन्द्र, विधानसभा बिंदकी के श्रीमती मौसमी सिंह, विधानसभा हुसैनगंज के श्रीमती सुनीता देवी, विधानसभा जहानाबाद के श्रीमती रुचि पाण्डेय, विधानसभा सदर के श्रीमती शशि देवी) को डेमो चाबी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीआईएफ की धनराशि का चेक(नारी चेतना संकुल संघ हुसैनगंज को ₹ 1870000,अनमोल महिला संकुल संघ खागा ₹ 7370000, प्रगति महिला संकुल संघ मलवा ₹ 5720000, वसुंधरा महिला संकुल संघ हसवा ₹ 12870000, सार्थक प्रेरणा महिला संकुल संघ असोथर ₹ 2420000, आदर्श प्रेरणा महिला संकुल संघ ₹ 4400000, वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत ब्लॉक तेलियानी की श्रीमती प्रतीक्षा, श्रीमती फहमिदा बानो, ब्लॉक हसवा की श्रीमती शकुंतला देवी, सुखिया, ब्लॉक बहुआ की श्रीमती ननकी को राशन कार्ड मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया। आवास की चाबी, सीआईएफ की धनराशि व राशन कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मुख्य अतिथि अन्य अतिथियों ने परिसर में लगाए गए केन्द्र व प्रदेश सरकार के योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी जिसमें ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण/शहरी), मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, रोजगार मेला, कृषि प्रर्दशनी, पशुपालन, खाद्य एवं रसद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, बेसिक शिक्षा द्वारा टीएलएम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि ने समूहों द्वारा बनाए उत्पादों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फतेहपुर के नागरिकों का उत्साह को देखने से प्रमाण मिलता है कि प्रधानमंत्री के 09 साल स्वर्णिमकाल का इतिहास बहुत ही सराहनीय है। उन्होने गरीब कल्याण के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई है, जिससे की उनके जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है। दोआबा की धरती में राष्ट्र कवि सोहन लाल द्विवेदी ने अपनी कविता के माध्यम से आजादी की लड़ाई पढ़ने वाले क्रांतिकारियों को बल दिया। यह धरती क्रांतिकारियों व बलिदानियों की है जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए अपना सर्वस्त त्याग दिया। उनके बलिदानों को याद कर हम सभी को राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाना चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के स्वयं जिम्मेदार बनकर बैंको में जन धन के खाते खुलवाए। डबल इंजन की सरकार में जनता का राज है। जनपद फतेहपुर में विकास की गंगा बह रही है सड़को का जाल बिछाया गया है। प्रधानमंत्री की सोच है कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना है, के लिए हर समय प्रयासरत रहते है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनकर अर्थव्यवस्था की ओर अपने मजबूत कदम बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में राष्ट्र व प्रदेश में नए विकास की गंगा बहेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विदेशों में भारत का मान सम्मान बढ़ रहा है।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व के 09 साल बेमिसाल है। भारत सरकार वर्ष 2014 के बाद जनपद में अमूल चूल परिवर्तन आया है। स्वयं सहायता समूह की महिलाए सशक्त होकर आत्मनिर्भर बन रही है और विकास की मुख्यधारा से जुड़ रही है। जनपद फतेहपुरवासियों को वर्ष 2014 के बाद हर गरीब के पास अपनी खुद की पक्की छत हो के लिए आवास स्वीकृत किए गए।
प्रधानमंत्री जी के 09 वर्ष के कार्यकाल के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के बारे में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राधेश्याम गुप्त, पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, पूर्व मंत्री अयोध्या पाल, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय मंत्री श्री रामकिशोर साहू, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, कार्यक्रम के संयोजक/जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग भारत सरकार राजेंद्र कुमार, उप सचिव खाद्य एवं नागरिक सम्मान विभागभारत सरकार एल पी वर्मा, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ के संयुक्त निदेशक जन्मेजय शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।