खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना की चौकी अफोई इंचार्ज का स्थानांतरण होने पर थाने परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया । और शुभ चिंतको व इष्टमित्रों एवं समस्त स्टाप ने मिष्ठान खिलाकर,प्रतीक चिन्ह व फूल मालाओं के साथ नम आंखों से भावभीनी विदाई दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना की चौकी अफोई इंचार्ज धीरेन्द्र कुमार पांडेय का स्थानांतरण होने पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुभ चिंतको व इष्टमित्रों एवं समस्त स्टाप ने बिदाई दिया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।वही धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नौकरी एक ट्रेन में सफ़र करने जैसा है। जहां स्टाप आता है, वही रुकना पड़ता है।नही तो फिर मुसाफिर की तरह चलना पड़ता है। और इन्होंने कहा कि स्टाप के साथ गुजरे हुए पल को हम कभी भुला नहीं पायेंगे। और सभी लोगों कों प्यार व मिलजुलकर रहने, बड़ों को सम्मान करने एवं शिष्टाचार के बारे में विस्तार पूर्वक बाते कही।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी,एस. एस आई तेज बहादुर, एस आई. दीपचंद्र, हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी, कांस्टेबल, अमृत लाल, कांस्टेबल अजीत सिँह, कांस्टेबल, संदीप कुमार गौतम, कांस्टेबल पवन, हेड मोहरीर राममूर्ति यादव, महिला कांस्टेबल सोनू चौधरी व आराधना पाण्डेय, सहित तमाम शुभचिंतक, इष्टमित्र एवं स्टाप सहित अन्य सम्भांत नगारिक गण मौजूद रहे।

सुशील कुमार गौतम पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here