बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के करमहिया गांव के पास नाले में गुरुवार को सुबह एक अज्ञात शव उतरता हुआ दिखाई दिया, ग्रामीणों ने जिसकी सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी सूचना पाकर पहुंची रुधौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल किया।
ग्रामीणो की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रुधौली चंदन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों ने बताया किया मंदबुद्धि किस्म का व्यक्ति था जो अक्सर घूमता हुआ दिखाई देता था मृतक की उम्र लगभग 38 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here