फतेहपुर/अमौली विकास खण्ड के कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में जगह-जगह बिजली विभाग की लापरवाही के चलते खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे है।अमौली कस्बे के मेंन चौराहे में खुले में रखा ट्रांसफार्मर बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़े हादसे को दावत दे रहा है। वही खुले में घूम रहे बंदर लगातार बिजली विभाग को चुनौती देते हुए बिजली के पोलों में चढ़ जाते हैं तथा फाल्ट होने के बाद ट्रांसफार्मर भी जल जाता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों के सर में हादसा मंडराता रहता है। बता दे की चौराहे में रखा यह बड़ा ट्रांसफार्मर कई बार हादसे को दावत दे चुका है।हादसों को रोकने के लिए स्थानीय लोगो ने विभागीय अधिकारियों से मौखिक एवं लिखित शिकायत ट्रांसफार्मर के बाहर जाली लगाने की शिकायत कई बार की है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शिकायत की गई समस्या का कोई हल निकाला जाना अभी तक मुनासिब नही समझा है।बिजली विभाग एक बड़े हादसे के दावत के इन्तजार में बैठा है। जब की विभागीय अधिकारियों की शिथिलता को देखा जाए तो कस्बे के अंदर ट्रांसफार्मर के बाहर चारो ओर लोहे के जाली न लगा होना अपने आप विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की कितनी बड़ी लापरवाही को बया कर रहा है।वही देखा जाये तो कस्बे की यह दयनीय स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रो में स्थिति कैसी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here