बिन्दकी/फतेहपुर।
घर में सामान रखने के बाद साइकिल रिक्शा चालक सवारी ढोने के इरादे से अपने रिक्शे के साथ बाजार आया। देर रात्रि तक जब वह वापस अपने घर नहीं पहुंचा तो घर तथा पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया किंतु उसका जब कोई भी सुराग नहीं लगा तो लापता युवक की पत्नी ने आयोजित विशेष जनता दर्शन शिविर में क्षेत्राधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय लखनलाल उम्र 44 वर्ष सोमवार को सुबह 10 बजे अपनी साइकिल सवारी रिक्शा लेकर प्रतिदिन की भांति अपने घर से निकला। दोपहर लगभग 3 बजे रिक्शा चालक अपने घर चक्की से आटा लेकर पहुंचा। उसके बाद पुनः वापस सवारी ढोने चला गया। देर रात्रि तक जब वह वापस अपने घर नहीं पहुंचा तो घर तथा मोहल्ले में हड़कंप मच गया। परिजनो और पड़ोसियों ने रिश्तेदारी तथा आसपास रिक्शा चालक की काफी खोजबीन की किंतु उसका कोई भी पता नहीं चल सका। मंगलवार को रिक्शा चालक की पत्नी रेखा देवी ने नगर के तहसील मार्ग स्थित पंडित सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित विशेष जनता दर्शन शिविर में बिंदकी क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही करवाए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि रिक्शा चालक का रिक्शा अंबेडकर चौराहे पर स्थित शराब ठेका पर पाया गया। रिक्शा चालक शराब का बेहद लती था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here