बाराबंकी।सिरौलीगौसपुर तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज खान की अध्यक्षता एवं तहसीलदार सुश्री वैशाली अहलावत के संयोजन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में आयी कुल 22 शिकायतो में से 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य के निस्तारण के लिए टीमो का गठन किया गया।
शनिवार को तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज खान ने फरियादियों की समस्यायों को मनोयोग पूर्वक सुनकर सम्बंधित पटलों के अधिकारी व कर्मचारियों को शिकायतों के गुणवक्तायुक्त निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, संजय कुमार, एस डी ओ विद्युत रामगोपाल, पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बदोसराय ज्योती वर्मा, उपनिरीक्षक कामता प्रसाद मिश्रा, अर्चना वर्मा, आनन्द कुमार सिंह, के के वर्मा जे ई आर ई एस सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here