बस्ती।जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के नौवागांव के यादव टोला में एक युवती के साथ किए गए दुष्कर्म के मामले में स्थानीय थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा। इसी मामले को लेकर विश्व हिंदू महासंघ के धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री महन्थ गिरजेश दास ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को पत्र लिखकर कहा है कि चुकी दोषी व्यक्त मुस्लिम समुदाय से आता है और उसकी आर्थिक स्थिति राजनीतिक स्थिति मजबूत होने के कारण थाना प्रभारी के विरुद्ध आये दिन भ्रामक तथा कथित राजनीतिक व अन्य लोग भ्रामक प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।मैंने पीड़िता के घर पहुंच कर उनको भय मुक्त रहने का आश्वासन दिया तथा संगठन पूरी तरह से पीड़िता उसके परिवार के साथ है।
उपरोक्त प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू महासंघ के धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री महन्थ गिरजेश दास ने स्थानीय थाना प्रभारी और पुलिस साथियों को अच्छे कार्य, प्रभावी कार्रवाई व कानून व्यवस्था बनाए रखने रखे जाने के लिए अति शीघ्र थाना प्रभारी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। एसपी बस्ती को लिखे पत्र में प्रदेश मंत्री ने पीड़िता के परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here