खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र में प्रत्येक गांव व कस्बों में जन्माष्टमी पर्व मनाने की सूचना मिल रही है साथ ही थाना परिसर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर भजन कीर्तन एवं पूजन का कार्यक्रम किया गया थाना परिसर को सजा कर गोकुल धाम जैसे बनाने का प्रयास किया गया सर्वप्रथम गणेश वन्दना के साथ भजन कीर्तन की शुरुआत की गयी इस अवसर पर भजन कीर्तन के माध्यम से गायकों ने क्षेत्रीय लोगों का मन मोह लिया जैसे तेरे बिन श्याम मैं आधा तू पूरा मैं आधा राधे राधे राधे राधे जैसे अनेक भजन कीर्तन भजन कीर्तन प्रस्तुत किये गये तथा शंकर पार्वती के नृत्य श्री कृष्ण बाल लीला आदि झांकियां प्रस्तुत की गयी तथा प्रसाद के रूप में खीर पूड़ी व सब्जी आदि आये हुए क्षेत्रीय लोगों को खिलाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय रहे व समस्त पुलिस स्टाप एक अलग भेस भूसा में नजर आ रहे थे इस अवसर पर चेयरमैन ज्ञान चन्द्र केसरवानी भाजपा मण्डल अध्यक्ष गया पाल बुद्दा महराज शुभम सिंह ठाकुर खखरेरु पूर्व प्रधान रुआब अहमद सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे यह समस्त कार्यक्रम थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव द्वारा सम्पन्न कराये गये