यूपी के फतेहपुर में थाने से महज कुछ दूरी पर एक घर से अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए।चोरी की बड़ी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी रामचंद्र मौर्य पुत्र स्व बाबूलाल मौर्य खागा के विजयीपुर में बीएसएनएल में टेलीकॉम मकैनिक के पद पर कार्यरत है।बीती रात वह खाना खाकर अपने गांव अंदर घर में परिवार के साथ सोया हुआ था कि सूने घर में बाउंड्री फांदकर घुसे चोरों ने दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे एक लाख रुपए नकदी और दस लाख के जेवरात पार कर दिए।पीड़ित बीएसएनएल कर्मी ने बताया कि फरवरी माह में बेटे मुकेश और पप्पू की शादी में बहू मीना और प्रीतिमा के लिए बनवाए गए दो सोने के लॉकेट, दो जोड़ी झुमकी,दो बेशर,दो माथ बेंदी,दो जोड़ी अंगूठी व चांदी की दो हाफ पेटी,दो फुल पेटी,दो जोड़ी पायल,दो जोड़ी तोड़िया आदि जेवरात व एक लाख रुपए नकद समेत ग्यारह लाख का माल चोरों ने पार कर दिया।सुबह बेटा पप्पू घर की तरफ आया तो होश उड़ गए।पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई वारदात पुलिस के लिए खुली चुनौती है।सूचना पर पहुंची फेरोंसिक टीम ने नमूने लेकर साक्ष्य जुटाने में जुटी है।मामले पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज जांच की जा रही है।
थरियांव क्षेत्र में हुई चोरियां पर नजर – 1- सीतापुर निवासी खन्नी उर्फ राजेश और अजय मौर्य के घर जेवरात समेत दस लाख की हुई चोरी का खुलासा नहीं हुआ।
2- सचौली गांव निवासी मिथलेश लोधी के घर नकदी समेत दो लाख की हुई चोरी का नही हुआ खुलासा।
3- बरई खुर्द में मजदूर अमरतलाल लोधी के घर हुई नकदी समेत लाखों की चोरी का खुलासा नही हुआ।
4- अचिंतपुर पिटाई में मजदूर के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा नहीं हुआ।
5- आंबापुर में हाइवे किनारे से चोरी हुए पंद्रह लाख के बेलन का पता नही सकी पुलिस।