यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी
एमएलसी अंगद सिंह ने किया आधा दर्जन से भी ज्यादा गांवो में जनसंपर्क 53 लोकसभा बाराबंकी प्रत्याशी राजरानी रावत के लिए मांगी वोट।
मंगलवार को ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के बनोउक, रूपपुर, सहादतगंज मोहम्मदपुर बहू सहित आधा दर्जन से भी ज्यादा गांव में भाजपा समर्थक के साथ एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने किया का गांव-गांव जनसंपर्क। इस मौके पर मौजूद रहे एमएलसी प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह(बब्लू) मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र (पुल्लू कोटेदार लवकुश धर्मेंद्र सिंह बनोउक आदिल उपस्थित रहे।
एमएलसी अंगद सिंह ने अपने 10 साल के विकास के बारे में बताते हुए कहा कि मोदी जी ने घोषणा पत्र में 70 साल के ऊपर वाले बुजुर्ग का आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का मुफ्त इलाज होगा गरीबों को मुक्त राशन दिया जाएगा 2029 तक देने का वादा
मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लख रुपए की जाएगी।
अपनी योजनाएं बताने के बाद अंगद सिंह ने कहा आने वाली 20मई को सभी लोग घर से बाहर निकलकर कमल के फूल वाला बटन दबाए और भाजपा प्रत्याशी राजारानी रावत को सांसद बनाएं