👉 पीड़िता ने बताया कि दबंग व्यक्ति कह रहा है कि मैं अतीक अहमद हूं
✍️ फतेहपुर जनपद के थाना गाजीपुर के अंतर्गत ब्राह्मण तारा की निवासिनी आशा देवी पत्नी राजकुमार ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि इसी गांव के निवासी बिंदा व रामशरण पुत्र गण स्वर्गीय राम कुमार व प्रमोद मनोज पुत्रगण रामशरण दबंग किस्म के गुंडे हैं जिन के डर से पीड़िता के पति देवर व जेठ सभी लगभग बीते 8 महीने से मुंबई में रह रहे जिन्हें उक्त लोगों ने फर्जी मनगढ़ंत झूठे गैंगरेप में फसाने का कार्य बिंदा और मनोज के द्वारा किया जा रहा है पीड़िता ने बताया कि उक्त बिंदा प्रसाद अपने आपको अतीक अहमद बनने की धमकी दे रहा है।ज्ञात हो कि उक्त ने अपनी सगी चचेरी बहन देवकली की जमीन हड़पने के वास्ते देवकली के पति देशराज की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसका रिकॉर्ड हाजा थाना गाजीपुर में दर्ज है अभी विगत माह उक्त मनोज ने अपने पत्नी वंदना के द्वारा 12 फरवरी 2023 को गांव के राम प्रकाश,शिव प्रकाश पुत्रगण पितांबर पर झूठा फर्जी आरोप कोर्ट से लगाया और जेल भेजने की धमकी देकर दोनों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया इसी क्रम में बिंदा की बहू शारदा पत्नी संतोष जो शिक्षामित्र है पीड़िता के सगे जेठ बच्ची लाल पुत्र घनश्याम व लाल कुमार पुत्र बलदेव पर दिनांक 30 अप्रैल 2023 शाम 5:00 बजे गैंग रेप करने की झूठी कहानी रच न्यायालय से झूठा आरोप लगाया और उक्त दोनों घटनाओं का चश्मदीद गवाह बेल्लन उर्फ रूद्र शरण है जो पेशेवर गवाह है और मोटी रकम लेकर कई मुकदमे में गवाह बना है उक्त बेल्लन द्वारा पीड़िता की जेठानी से इस मुकदमे में गवाही न देने के बदले नगदी ₹150000 मांगे जा रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि शारदा द्वारा बताए गए घटना के दिनांक और समय का ठोस प्रमाण है कि मेरे जेठ और लाल कुमार घटनास्थल से लगभग 15सौ किलोमीटर दूर पर थे जिसके दुकान की सीसी टीवी फुटेज वीडियो और लाल कुमार के रेलवे रिजर्वेशन टिकट पर मुंबई से नागपुर बहन के घर शादी पर जाने का है।पीड़िता ने बताया कि घटना के समय लाल कुमार ट्रेन पर सफर कर रहा था तो फिर गैंगरेप कैसे हो सकता है।
पीड़िता ने तहरीर देते हुए पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि दबंगों ने पूर्व में कई लोगों की जमीन हड़पने व धमकी देने का काम किया हैं इसी क्रम में पीड़िता के परिवार को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है पीड़िता के अनुसार जहां उक्त शारदा ने शासन प्रशासन को झूठा बता कोर्ट से मुकदमा करवाया तो शिक्षा मित्र होने के बावजूद अध्यापक पद की गरिमा को कलंकित किया है ऐसी शिक्षामित्र से बच्चों के भविष्य व ज्ञान देने की कल्पना नहीं की जा सकती है।
वहीं पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए उक्त घटनाक्रम की सही तरीके से जांच कराए जाने के लिए बात कही है तथा दोषियों पर संबंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।।