– सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में 23 अगस्त से 31 अगस्त तक व्यवस्था की गई
बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती जिले के अंतर्गत चलने वाले महाविद्यालयीन कार्य विभाग
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में 23 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के सैकड़ों अभ्यर्थियों के नि:शुल्क ठहरने, जलपान भोजन आदि की व्यवस्था की गई।
इस बात की जानकारी देते हुए महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख हर्ष, विद्यार्थी कार्य प्रमुख सूरज और नगर प्रचारक अविनाश ने बताया कि इस कैंप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश ने अभ्यर्थियों से परिचय व उनसे अनौपचारिक वार्ता की तथा उन्हें परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। सेवा के इस कार्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा के इन आने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष चिंता की।