बाराबंकी के सूरतगंज जीआईसी इंटर कॉलेज के पास खंड कार्यालय ठाकुरद्वारा से प्रभु श्री राम के भक्तों द्वारा श्री राम जन्म भूमि तीर्थ द्वारा पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों के संयोजन में पूजित अक्षत कलश प्रभु श्री राम , लक्षण , सीता जी वह हनुमान जी के स्वरूप को रथ पर सवार कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा की शुरुआत ठाकुरद्वारा रामलीला मैदान पास से शुरू होकर पूरे सूरतगंज चौराहे होते हुए सूरतगंज ब्लॉक रोड होते हुए क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बेल चौराहे पर हनुमान मंदिर पर कलश यात्रा को विराम दिया गया,इस दौरान शोभा यात्रा में डीजे पर बज रहे धार्मिक संगीतों पर शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं,बच्चे और युवा थिरकते दिखे। सभी का उत्साह देखते बन रहा था शोभायात्रा में शामिल भक्तों के द्वारा जय श्री राम हर हर महादेव वंदे मातरम भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था शोभायात्रा में शामिल लोग हाथों में भगवद्धाज लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। रथ पर विराजमान राम जानकी लक्ष्मण सहित हनुमान जी के स्वरूप यात्रा को भव्यता प्रदान कर रहे थे। झांकी एवम् कलश के साथ जयकारे लगाते लोगों के हुजूमको देखने के लिए के मुख्य मार्गो के दोनो ओर खड़े राम भक्त वा स्थानीय क्षेत्र वासियों ने पूजित कलश पर यात्रा में शामिल सभी पर पुष्प वर्षा करते हुए जगह अपने दरवाजे पर राम जानकी के स्वरूपों व कलश की आरती उतारी गई। राम जानकी की भव्य झांकी एवम् जयकारे लगाते लोगों के हुजूम को देखने के लिए व यात्रा में हजारों की संख्या लोग शामिल रहे,यात्रा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बाराबंकी जिला कार्यवाह सुधीर जी, जिला प्रचारक सुदीप जी भाई साहब ,जिला सह कार्यवाह नन्हे सिंह जी, पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी जी, मनीष परिहार जी ,प्रदुम जी जिला शारीरिक प्रमुख, आशीष जी सह जिला शारीरिक प्रमुख, रामानंद जी पूर्व प्रधान ,चक्रेश जी सह खण्ड संघचालक, चक्रपाणि दत्ता जी खंड प्रचारक सूरतगंज ,रजनीश जी खण्ड कार्यवाह, अभिषेक धीरज जी जिला कृषक प्रमुख सह खण्ड कार्यवाह, गौरव जी सह खण्ड कार्यवाह ,शुभम जी खण्ड व्यवस्था प्रमुख, खण्ड प्रचार प्रमुख संदीप जी कार्यकारिणी सूरतगंज से – अनिल जी, अजय जी, घनश्याम जी ,प्रशांत जी, सुरेंद्र जी ,विष्णु जी, गोलू जी, शिव विजय जी ,रमन जी, शिवम जी, जितेंद्र जी, अमित जी, राहुल जी, दीपांशु जी, नेम कुमार जी, विकास जी आदि के साथ रामभक्तों व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे सुरक्षा व्यवस्था में सूरतगंज की पुलिस के सुरक्षा कर्मी शोभा यात्रा की सुरक्षा में मौजूद रहे।