फतेहपुर। 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन पर ध्वजारोहण होने के पश्चात धूमधाम से राष्ट्र प्रेम संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री भारत सरकार फतेहपुर संसद का साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान प्रणाम ग्रहण करने उपरांत जिलाधिकारी इंदुमती पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण उपरांत जवानों एवं स्थानीय गणमान्य जनों को संबोधित किया। साथ ही समारोह पर अपने उत्कृष्ट सेवा के लिए जवानों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित किया गया।