सूचना विभाग से जानकारी लेने पर पता चला की नहीं है कोई सूचना कार्यालय में विधान केसरी के मंडल संवाददाता अमरमणि मिश्रा के नाम का पत्रकार।
बस्ती। विधान केसरी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय से फोन पर पूछे जाने पर पता चला की एक ही पत्रकार का है अथॉरिटी लेटर जमा अमरमणि मिश्रा पत्रकार का नहीं है लेटर विधान केसरी अखबार में तथाकथित पत्रकार की खबर लिखने वाले निकले विधान केसरी के फर्जी पत्रकार।
सूत्रों की मानें तो इसी तरह कई ग्राम प्रधान व हास्पिटल बीडीओ सिक्रेट री से विधान केसरी का पत्रकार बताकर अमरमणि मिश्रा मोटी रकम लेते हैं असूल खबर को खाली ब्रेकिंग चाला कर मोटी रकम मिलने पर खबर डिलीट कर देते हैं। क्या सोनहा के बेलगाम थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा के इसारे पर विधान केसरी अखबार का पत्रकार बनकर खबर लिखने कहा या नहीं तो क्या अपना कारनामा छूपाने के लिए एसे कराकर क्या साबित करना चाहते?
देखिए जिलाधिकारी व सूचना अधिकारी एसपी साहब विधान केसरी के फर्जी पत्रकार बताने वाले अमरमणि मिश्रा पर होगी कार्रवाई या फर्जीवाड़ा करते रहेंगे अमरमणि मिश्रा