बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी सुधीर कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी को शुक्रवार को पत्र देकर परसा जागीर में तैनात सफाई कर्मचारी रामजीत के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है।
पत्र में कहा गया है कि सफाई कर्मचारी रामजीत नियम विरूद्ध तरीके से नियुक्ती कराके, रसूख के दम पर गांव में बिना कार्य किए ड्युटी हाजिरी लगवा लेता है । अपने निवास के ही ग्राम पंचायत में नियुक्ति करवाकर स्थानीय राजनीति के साथ ही अन्य बहुत से बहुत से कारोबार करता है । सफाई कभी नहीं करता है, जिसके कारण इनके कार्यक्षेत्र में कूड़े करकट का ढेर लगा रहता है।
मांग किया कि उक्त सफाईकर्मी की जांच कराकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय। पत्र देने वालों में सुधीर पाण्डेय के साथ आत्मा पाण्डेय, रामविलास भारद्वाज, लक्ष्मन, पंकज पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय, राहुल पाण्डेय आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here