फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के जागेशुर गाँव के समीप बाइक पर पीछे बैठी महिला चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई। तुरन्त उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गाँव निवासी जगन्नाथ की 23 वर्षीय पत्नी अपने मायके किसनपुर थाना क्षेत्र के गुरवल जलंधरपुर गाँव गई हुई थी। आज वह 14 वर्षीय भाई आशीष के साथ अपने 6 माह के पुत्र गुड्डू को गोद मे लेकर चचेरे भाई बबली की बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल गाजीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गाँव आ रही थी। जब उसकी बाइक असोथर थाना क्षेत्र के जागेशुर गाँव के समीप पहुंची तो रोड खराब होने के चलते संगीता चलती बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीयों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स अचेत अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही महिला के परिजन अपने वाहन से उसको शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए।