(1 )फतेहपुर: महिला कांस्टेबल के सुसाइड केस में गिरफ्तारी। पुलिस ने आरोपी डॉ. चंदन को बिलंदा बाईपास से किया गिरफ्तार। 19 अगस्त को कांस्टेबल ने कमरे में लगाई थी फांसी। प्रियंका सरोज थरियांव थाने में तैनात थी।
(2) फतेहपुर: जमीनी विवाद में दो पक्षों में बवाल। दोनो पक्षों से जमकर चले ईंट,पत्थर। एक पक्ष ने छत से तो दूसरे पक्ष ने नीचे से चलाए पत्थर, पांच लोग घायल। छत के ऊपर छज्जा बनाने को लेकर हुई मारपीट। पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस ने दो महिलाएं समेत 13 लोगों पर दर्ज किया केस। औंग थाना क्षेत्र के खदरा गांव का मामला।
(3) फतेहपुर: गंगा नदी में दो लड़कों के डूबने का मामला। SDRF ने 18 घंटे बाद शोभित के शव को किया बरामद। दूसरे युवक संजय की तलाश जारी। कल गंगा नदी में नहाते समय 4 दोस्त डूबे थे। दो लोगों को कल गोताखोरों ने बचाया था । 12 किलोमीटर दूर पोखरी घाट के पास मिला शव। थाना सुल्तानपुर घोष के नौबस्ता घाट का मामला।
(4,) फतेहपुर।: रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन ने ई-रिक्शा चालक को पीटा। क्रॉसिंग बंद होने के दौरान रिक्शा लेकर चालक घुस गया था अंदर। गुस्साए गेटमैन ने ई-रिक्शा चालक को जमकर पीटा। पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। थाना कोतवाली के शादीपुर रेलवे क्रॉसिंग का मामला।
(4)फतेहपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत। फांसी के फंदे से लटकता मिला शव। शराब पीने का आदी था मृतक शिव शंकर। पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम, जांच में जुटी। थरियांव थाना के कमालीपुर की घटना।
(5)फतेहपुर: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत। परिजनों ने कार चढ़ाकर हत्या करने का लगाया आरोप। घटना के बाद बोलेरो गाड़ी पलटी, गाड़ी छोड़कर चालक मौके से फरार। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। हुसैनगंज थाना के तारापुर गांव के पास की घटना।