एस पी ने ज्ञापन लेने से किया इंकार हत्या के 21 दिन बाद भी दे रहे हैं जांच का हवाला कोतवाली पुलिस खानपूर्ति करके बता रही है आत्महत्या पीड़ित को नहीं मिल रहा है न्याय

फतेहपुर जिला के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तुराबअली का पुरवा में रामचन्द्र पुत्र विशम्भर नाथ निवासी-नासिरपुर, यदुवंश नगर, थाना कोतवाली जनपद-फतेहपुर (उoप्रo) का मूल निवासी है। रामचंद्र ने अपनी बहन गीता देवी की शादी फतेहपुर शहर के तुराबअली का पुरवा, जिला अस्पताल के पीछे रहने वाले रवि कुमार पुत्र स्व0 बाबूलाल विमल के साथ 22 वर्ष पहले की थी। प्रार्थी की बहन को अपने पति के साथ रहते हुए एक लड़का उम्र लगभग 15 वर्ष एवं एक लड़की उम्र 9 वर्ष की हुई। श्रीमान् जी इधर कुछ समय से प्रार्थी का बहनोई रवि कुमार मेरी बहन गीता को आये दिन बहाने से शराब पीकर गाली-गलौज कर मारता पीटता एवं कई मर्तबा जान से मार डालने की धमकी देते थे जिसकी सूचना प्रार्थी की बहन ने मुझ प्रार्थी को व घर के अन्य लोगों से रवि की बातों को बताया जिस पर प्रार्थी ने घर परिवार के लोगों ने रवि को समझाया लेकिन उसकी हरकतों में कोई परिवर्तन नहीं आया । श्रीमान जी रवि के साथ उसका बड़ा भाई राम विशाल पुत्र बाबूलाल व ओम प्रकाश पुत्र बाबूलाल तथा राम विशाल के लड़के विकास, अमित व ओम प्रकाश का लड़का पिण्टू सभी लोग मिलकर दिनांक 21-07-2023 को समय करीब 09-10 बजे दिन में मेरी बहन को बहुत निर्दयता से गला दबाकर इतना ज्यादा मारा जिससे प्रार्थी की बहन की तत्काल मृत्यु हो गयी। बाद में उक्त लोगों ने उक्त घटना को छिपाने के लिए आत्महत्या का रूप देने की नीयत से मेरी बहन को दुपट्टा व गले में रस्सी बांध कर कमरे के एक लोहे की राड से टांग दिया जिससे कि आत्महत्या प्रतीत हो। श्रीमान् जी प्रार्थी को उक्त घटना की सूचना होने पर प्रार्थी मौके पर पहुंचा तो अपनी बहन को मृत अवस्था में पाया। घटना के बाद से उपरोक्त सभी ससुरालीजन घर छोड़कर भाग गये हैं। तब प्रार्थी ने थाना हाजा में जाकर रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस ने प्रार्थी के शिकायती प्रार्थना पत्र को न लेकर दूसरे से लिखवाकर उस पर जबरदस्ती प्रार्थी से हस्ताक्षर करवाया जिसे मु0अ0सं0-487 /2023 थाना कोतवाली जनपद – फतेहपुर में धारा-306 आई०पी०सी० में दिनांक 21-07-2023 को दर्ज किया किन्तु हत्या की धारा नहीं दर्ज की। उक्त प्रकरण में पुलिस ने आज तक सिर्फ प्रार्थी के बहन के पति रवि कुमार को ही गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य ससुरालीजनों को नहीं गिरफ्तार कर रही है और वह लोग फरार चल रहे हैं तथा केस में सुलह करने को कह रहे हैं। ऐसा न करने पर प्रार्थी व मृतका के बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here