खखरेरू फतेहपुर , विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष की अगुवाई में उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह कांस्टेबल विनीत यादव तथा महिला कांस्टेबल अर्चना यादव मुखबिर की सूचना पर पहुंच कर नसीरपुर मोड़ पर स्थित हंसराज के मकान के पास बनी पुलिया बहद ग्राम घरवासीपुर के पास से संदिग्ध ब्यक्ति को शाम में लगभग 9:15 बजे गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक अदद 315बोर का नाजायज तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा पूछताछ करने पर अपना नाम सद्दाम हुसैन पुत्र ‌रमजान अली उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी दरियामऊ बताया है जब इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है इसी कड़ी में श्रीमती सखिया ‌पत्नी स्व0 देशराज उम्र लगभग 52 वर्ष तथा चन्द्र रानी पत्नी बलराम उर्फ मुन्ना उम्र लगभग45वर्ष निवासी अन्दमऊ को 20-20 ली0अबैध देशी शराब के साथ बिक्री करते हुए क्रमशः 6.30 बजे तथा 7.10बजे वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार हमराही का0‌धीरेन्द्र कुमार श्याम बाबू बिकेश कुमार म0का0 कंचन पाठक गुड़िया सिंह प्रीती देवी ने गिरफ्तार किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here