- कुछ ग्रामीणों पर जबरन तालाब की जमीन कब्जा करने का आरोप
- डीएम ने ग्राम प्रधान से अवैध अतिक्रमण की जांच कर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
कप्तानगंज, बस्ती। ग्राम पंचायत माझा के ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से तालाब पर अवैध अतिक्रमण को लेकर लिखित शिकायत किया है । ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में 59 हे० भूमि तालाब के नाम से दर्ज है जिसमें से 44.003 हे० भूमि वन विभाग व शेष भूमि ग्राम पंचायत माझा के नाम से दर्ज है । वन विभाग द्वारा अपनी भूमि 44.003 हे० तालाब मत्स्य शिकार माही हेतु प्रदीप श्रीवास्तव , राज निषाद व अन्य के नाम से 01 वर्ष के लिए पट्टे पर दिये है । परन्तु उक्त लोग व अधिकारी / कर्मचारी के द्वारा शेष बची ग्राम पंचायत की भूमि तालाब पर अतिक्रमण करना चाहते हैं जिसका ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है कि पट्टाधारक वन विभाग के नाम से अंकित भूमि तालाब में ही शिकार माही / मत्स्य पालन करें । जिस पर ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों को कोई आपत्ति नहीं है । शेष जमीन तालाब में ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासी जो महुआ समुदाय से हैं अपना जीविकोपार्जन करे । उक्त तालाब की भूमि की पैमाइश पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशक्रम में वन विभाग व ग्राम पंचायत का सीमांकन पूर्व में हुआ था । ऐसे स्थिति में उक्त पट्टेदारों व वन विभाग के कुछ कर्मचारियों के द्वारा ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद को बार – बार मानसिक प्रताड़ना एवं फर्जी मुकदमा में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि हम पूरे तालाब में मत्स्य पालन / शिकार करेंगे । ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि पूर्व जिलाधिकारी के आदेश पर हुए पैमाइश के आधार पर वन विभाग के पट्टेदारों से शेष बचे ग्राम पंचायत तालाब की भूमि पर वन विभाग / पट्टेदारों से अतिक्रमण न होने दे । ग्राम पंचायत के पास तालाब की बची भूमि सुरक्षित रखा जाएं । ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि पट्टेदारों समेत कुछ अन्य ग्रामीणों के द्वारा हमारे खिलाफ शिकायत किया गया है और आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान के द्वारा ही ग्राम पंचायत के सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जो पूरी तरह से कूटरचित है । शिकायतकर्ताओं द्वारा ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत करके अधिकारियों का ध्यान भटकाया जा रहा है । उक्त प्रकरण के सम्बंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण / अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।