खागा फतेहपुर बताते चलें की जनपद फतेहपुर प्रदेश में सबसे गर्म जनपदों में से एक है गर्म हवाएं व तेज धूप लोगों को झुलसाने में अमादा है लेकिन गरीब मजदूर सहित कामकाजी सड़कों में निकाल कर कार्य करने पर मजबूर हैं जबकि लगातार मौसम विभाग सहित अन्य जिम्मेदार विभागों द्वारा 10 से 4:00 बजे तक खुले आसमान में निकालने के लिए मना किया जा रहा है लेकिन पेट व परिवार पालन हेतु गरीब मजदूरों को इस इस गर्मी के चलते मजदूरी करने पर मजबूर होना पड़ रहा है प्रेस क्लब खागा ने इन गरीब मजदूर कामगारों को लू के थपेड़ो व धूप से बचने के लिए गमछा वितरण किया और कामगारों को लगातार पानी पीने व खाली पेट घर से न निकलने के लिए सलाह भी दिया प्रेस क्लब अध्यक्ष रितेश पांडे ने मजदूरों को गमछा वितरण करते हुए सलाह दिया कि आप लोग कुछ खा कर ही घर से निकले और लगातार पानी पीते रहे जिससे आपका स्वास्थ्य न बिगड़ने पाए और आपके परिवार के पेट पालन की व्यवस्था भी बरकरार रहे वही इस गर्म मौसम में विद्युत वितरण भी एक चुनौती बनी है जिसके लिए जूनियर इंजीनियर डीडी सोलंकी अपने टीम के साथ लगातार नगर की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लिए तत्पर हैं प्रेस क्लब खागा ने विद्युत कर्मचारी और लाईनमैनों को प्रोत्साहित करते हुए गमछा वितरण किया और उनको धूप हुआ गर्म हवाओ से बचने के लिए गमछा वितरण भी किया इस प्रोत्साहन के लिए विद्युत जेई श्री सोलंकी व समस्त स्टाफ ने प्रेस क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया की खागा की विद्युत वितरण व्यवस्था अच्छी करके ही दम लेंगे जिसके लिए लगातार जर्जर तारों का बदलाव व अधिक पावर का ट्रांसफार्मर की व्यवस्था किया गया है जबकि नगर के प्रमुख चौराहा में प्रेस क्लब के तत्वाधान में शरबत वितरण संपन्न कराया गया जिसमें राहगीरों को शरबत वितरण करते हुए उनको तेज धूप से बचने और लगातार पानी पीते रहने की सलाह दिया गया जिसके लिए जीटी रोड चौराहे पर प्रेस क्लब द्वारा ठंडा पेयजल के लिए एक 500 लीटर का टैंक रखा गया है जो सार्वजनिक पेय जल के उपयोग में लाया जाएगा इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष रितेश पांडे समाजसेवी प्रेस क्लब सलाहकार समिति के सदस्य अजय त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदल सिंह उपाध्यक्ष राजू दुबे सुशील त्रिपाठी शिबू खान महामंत्री इसराइल फारुकी सुशील गौतम सोनू सिंह रामनारायण विश्वकर्मा ओम नारायण विश्वकर्मा एवं प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here