राम नगर/बाराबंकी/तहसील क्षेत्र रामनगर/ब्लाक सूरतगंज, सीएचसी से अटैच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा, बहुत ही प्राचीन स्थल पर्यटन लोधेश्वर महादेवा प्रसिद्ध स्थान है यहां पर कई जिलों से शिव भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा मैं जनपद बाराबंकी से जिला मलेरिया अधिकारी,डिप्टी सीएमओ राजीव दीक्षित, सीएचसी सूरजगंज अधीक्षक राज हर्ष त्रिपाठी डॉक्टर चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मांडवी कलहंस से क्षेत्रीय पत्रकार ने निरीक्षण करने के संबंध में जानकारी चाही गई तो पता चला कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा मैं स्टेट नोडल संचारी अभिलाषा मिश्रा के द्वारा जो निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान अस्पताल में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई। जो हल्की-फुल्की कमियां थी उनको सुधारने का आश्वासन दिया गया। जनता का कहना है की महादेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जब से चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मांडवी कलहंस ने चार्ज संभाला है तब से अस्पताल की कायाकल्प वह अस्पताल की देखरेख, मरीजों की दवा, आए दिन मरीजों की भीड़ जमी रहती है और जनता ने यह भी बताया की इस अस्पताल का स्टाफ भी बहुत ही स्वच्छ स्वभाव के लोग हैं। एल टी के पद पर नियुक्त अनुराग फार्मासिस्ट रविंद्र कुमार सिंह, जय कुमार, एनम सभी स्टाफ अस्पताल खोलने के टाइम पे उपस्थित रहते हैं। इस पुरे स्टाफ से क्षेत्रीय जनता व दवा लेने वाले मरीज बहुत खुश रहते हैं।