खागा कोतवाली महिचा मन्दिर चौकी अंतर्गत टेनी गाव मे बिजली के खम्भे से तार टूटकर नीचे गिर जाने के कारण रुपन पुत्र श्री पाल जाति चमार उम्र लगभग 61साल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी ग्रमीणो द्वारा ग्राम प्रधान को सूचना दी गयी महिचा मन्दिर चौकी को फोन द्वारा सूचना के बाद मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल सत्यप्रकाश यादव एव ग्रामीणों के मौजदूगी मे शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेजा गया ।
म्रतक के पुत्र ने बताया कि बहन के यहा मुण्डन संस्कार होना था जहां पूरा परिवार पिता जी को सही सलामत छोडकर जा रहे थे कि रास्ते मे फोन जाता है कि आपके पिता के साथ यह घटना घट गई है ।
बताया गया कि म्रतक के चार लडके व दो लडकी थी जिसमें दो लडके एवं दो लड़कियो की शादी हो चुकी है और दो लडके शादी के लिए शेष है म्रतक के परिजनो. का रो रो कर बुरा हाल है