खागा (फतेहपुर)नगर पंचायत के पूर्वी बाईपास स्थित रैन बसेरा परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह एवं अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य द्वारा हरिशंकरी पौधो का रोपण वन क्षेत्राधिकारी सच्चिदानन्द यादव की उपस्थिति में किया गया।
खागा नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्वी बाईपास स्थित रैन बसेरा परिसर में पौधरोपण करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पीपल, बरगद व पाकड़ आदि पौधों का रोपण किया गया है।वही अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने बताया कि कोराना काल में आक्सीजन के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसलिए आक्सीजन वाले पौधों का रोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखेगा।वही वन क्षेत्राधिकारी सच्चिदानन्द यादव ने बताया कि इसी प्रकार से ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकसारा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह द्वारा पीपल,बरगद एवं पाकड़ आदि के पौधोै का रोपड़ किया गया। और इन्होंने बताया कि पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखते हैं। जिससे हमें शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शुद्ध वायु मिलती है।तथा इन्होंने बताया कि हरे भरे पौधों हमारे जीवन में भी हरियाली लाते है। जिससे हम सभी सुखमय जीवन यापन करते हैं।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह, अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य, ऐरायां ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह,वन क्षेत्राधिकारी सच्चिदानन्द यादव सहित समस्त स्टाप मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here