रामनगर बाराबंकी/बहुत प्रसिद्ध भगवान दीन पाटन शाह बालिका इंटर कालेज माना जाता है। विद्यालय में कार्यरत, शुक्ला जी ने बताया की, कोतवाल रत्नेश पांडे ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। बताते चले की रामनगर में सामने इंटर कॉलेज, व भगवान दीन पाटन शाह बालिका इंटर कालेज आमने-सामने है। बस 10 5 मिनट के आसपास दोनों विद्यालय के छात्र व छात्राओं की छुट्टी होने के कारण रोड पर यातायात बाधित होने के कारण विद्यार्थियों व छात्राओं को निकालने में आ सुविधा होने के कारण कोतवाल रत्नेश पांडे इस विषय को गंभीरता से लेते हुए छुट्टी के टाइम फोर्स भेज कर बहुत बड़ा किया सराहनीय कार्य । यह खबर। भगवान दीन पाटन शाह बालिका इंटर कालेज के छात्राओं को जब जानकारी हुई तो उन छात्राओं को खुशी का ठिकाना ना रहा। विद्यालय के अध्यापक व छात्राओं ने कोतवाल रत्नेश पांडे को सराहनीय कार्य को देखते हुए उनको वह उनके स्टाफ को धन्यवाद दिया।