फतेहपुर घर में घूसे दोनों सुपारी किलरों की जमकर धुनाई करने के बाद लोगों ने राधा नगर पुलिस को सौंपा। सोशल मीडिया में चला था वीडियो
संविधान रक्षक फतेहपुर/चित्रकूट जनपद के रहने वाले हैं दोनों सुपारी किलर, अधिकारी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा।
राधा नगर के तपस्वी नगर समीप रहने वाले गिरीश तिवारी का पिता सुभाष से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। नाराज सुभाष बेटे बहू को धमकी देकर कुछ दिनों के लिए चित्रकूट चला गया था वहां उसने बेटे गिरीश एवम उसकी पत्नी से बदला लेना चाहता था जिसके चलते उसने चित्रकूट जनपद के दो शातिर बदमाशों/ सुपारी किलर प्रेम नारायण पुत्र गुमानी एवं प्रेम नारायण पुत्र तेजबली को बेटे गिरीश व उसकी पत्नी की 2 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। बात फाइनल होने के बाद सुभाष तिवारी के कहने पर भतीजा सोनू अपनी स्कार्पियो में चित्रकूट से दोनों सुपारी किलरो को बैठाकर गिरीश के दरवाजे छोड़ा था। गाड़ी से उतर मंगलवार की सुबह दोनो सुपारी किलर गिरीश के घर पहुंचे और घर में अकेली पत्नी को अकेला पाकर हत्या करने के उद्देश्य से हमला किया तो गिरीश की पत्नी शोर मचाते बाहर भागी। शोर शराबा सुन तमाम पड़ोसी मौके पहुंच सूपारी किलरो को पकड़ धुनाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। पड़ोसियों की माने तो अगर वह लोग समय से न पहुंचते तो सुपारी किलर गिरीश की पत्नी की हत्या कर देते। बताया जा रहा कि पुलिस अभिरक्षा में मौजूद सुपारी किलरो के विरुद्ध चित्रकूट जनपद में हत्या,लूट, छिनैती,चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस की कड़ी पूंछतांछ में दोनों बदमाशों ने उन्हें गिरीश एवम उसकी पत्नी की हत्या की सुपारी दी गई थी की बात कबूली है। पुलिस सुभाष तिवारी व भतीजे सोनू की तलास में जुट गई है।