कौशांबी जिले की सड़कों पर बेखौफ तरीके से अवैध टेंपो विक्रम दौड़ रही है अवैध विक्रम टेंपो सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण बन चुके हैं स्थानीय थाना पुलिस यातायात पुलिस और एआरटीओ कार्यालय द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है बीच सड़क पर वाहन खड़ा करके सवारी भरना और बीच सड़क पर सवारिप उतारना इन अवैध वाहन चालकों का कारनामा बन चुका है जिससे आए दिन हादसे होते हैं इस गंभीर समस्या पर आला अधिकारी भी गंभीर नहीं है मंझनपुर करारी रोड पर मंझनपुर से नारा रोड पर मंझनपुर से हिनौता रोड पर मंझनपुर से भरवारी रोड पर इसी तरह तिल्हापुर मोड़ से चलने वाले वाहन मनौरी बाजार से चलने वाले वाहन चरवा बेरूवा से चलने वाले बिक्रम टेम्पू मूरतगंज चौराहा से चलने वाले विक्रम टेंपो चालकों के अनियंत्रित तरीके से वाहनों के चलाने से दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ी है बिना लाइसेंस के चालकों के हाथ में वाहन स्वामियों ने वाहन की स्टेयरिंग सौंप दिया है और पुलिस से लेकर एआरटीओ कार्यालय अनदेखी कर रहा है सूत्रों की माने तो जिम्मेदार द्वारा अधीनस्थों के जरिए महीन वारी वसूल करवा रहे हैं जिससे सब कुछ गलत होने के बाद उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है आखिर अवैध वसूली के दम पर कब तक डग्गामार वाहन सड़कों पर दौड़ते रहेंगे जो दुर्घटना को बढ़ावा देते हैं