कानपुर– पिछले दिनों वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर सनातन धर्म मे काफी रोष देखने को मिल रहा धर्म परिवतर्न के मामले ने पूरे प्रदेश में उथल पुथल मचा वही कानपुर के हिन्दू एकता निर्माण संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एके वर्मा ने भी रोष जाहिर किया है उनका कहना है कि ये गिरफ्तारी अवैधानिक है हरिद्वार में लोग उत्तरखंड पुलिस की उपेक्षा कर रहे है और उपेक्षा करना लाजिमी भी क्योकि वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी ने सनातन धर्म मे आकर क्या गलत किया उन्होंने लड़कियों की उम्र,हलाल इत्यादि बातो को बोल दिया जिसके चलते आज उनपर इतना बड़ा फतुहा जारी किया गया आज उन्होंने अन्यजल त्याग कर बैठे है उनको रिहाई की जमानत अर्जी खरिज कर दी गई क्या किसी को सत्य बोलने का अधिकार नही है इस गिरफ्तारी को लेकर मैं उत्तराखंड पुलिस की कड़ी निंदा करता हु और यदि 24 घंटो में जमानत मंजूर नही करती तो उनके साथ हम भी हरिद्वार जायेगे और एक बड़ा आंदोलन भी निकालेंगे चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े

रिपोर्ट – रवी कुमार (जर्नलिस्ट)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here