खखरेरू/ फतेहपुर
बरसात शुरू होने से पहले वर्षा जल एवं अपशिष्ट के बहान हेतु नालियों ,नालो की साफ सफाई के शासन से लाख आदेश होने के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा शिथिलता बरतने की सजा आम जनता भोगने पर विवश है. खखरेरू ग्राम सभा के किसी भी मोहल्ले में विगत कई महीनों से साफ सफाई नहीं कराई गई है जिससे चारों तरफ गंदगी कूड़ा करकट अपशिष्ट फैला हुआ है. नालियां नाले पूर्ण रूप से चोक है . नालिया नालों की सफाई ना होने के कारण इन दिनों बरसात का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस रहा है जिसमें ग्रामवासी जु अखिलेश,प्रेम, महंद्रे, संदीप आदि लोगो का कहना है की हम लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो गए हैं . गलियां बैंक वाली गली, हलवाई मोहल्ला, कूड़ी मोहल्ला, भाटन बाग मोहल्ला इत्यादि जगहों पर पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण गंदा पानी भरा हुआ है यदि समय रहते इनकी साफ सफाई नहीं करवाई गई तो बीमारी फैल जाएगी. मेन सड़क पर पिछले दिनों हुई बारिश में मेडिकल और कपड़े की दुकानों में पानी भर गया था जिससे व्यापारियों का कई लाख का माल खराब हो गया . इस साफ सफाई की अव्यवस्था के बारे में ग्राम पंचायत सचिव लवलेश मिश्रा ने बताया कि वाकई समस्या व्याप्त है टीम गठित कर ली गई है जल्द ही सफाई कराई जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here