कौशाम्बी। सिराथू तहसील के अंतर्गत शहजादपुर गांव में आबादी स्थित पैतृक भूमि पर गांव का पड़ोसी भूमाफिया जबरन कब्जा करना चाह रहा है। जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर भूमाफिया द्वारा निर्माण कराने पर रोकने की मांग की गई। कोखराज थाना क्षेत्र शहजादपुर गांव के खालिद पुत्र मजहर ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है! कि उनके दादा अब्दुल सत्तार ने 6 अप्रैल 1939 को जरिए बैनामा भूमि खरीदा था। दादा की मौत के उपरांत उसके नाम आबादी स्थित खरीदी गई भूमि अभिलेखों में दर्ज हो गई। लेकिन गांव का भू माफिया रमेश कुमार पुत्र रामबाबू जबरन जमीन पर दबंगई के बल पर निर्माण करा रहा है। डीएम को शिकायती पत्र देकर रोकने की मांग की गई।
रिपोर्ट – राज अग्निहोत्री कौशांबी