बाराबंकी।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के अन्तर्गत गठित वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम तथा सहायक व्यय प्रेक्षकों का द्वितीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन व्ययों की अधिकतम सीमा 95 लाख रूपए तथा प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 40 लाख रूपए निर्धारित है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय निगरानी में लगी टीमें प्रत्येक अभ्यर्थी के सम्बन्ध में व्यय से सम्बन्धित रिपोर्ट प्राप्त करेंगे और अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय के दिन प्रतिदिन के लेखे में उचित रूप से दर्शायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक व्यय प्रेक्षक अपने सभी कार्यकलापों पर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए वीडियो निगरानी टीम तैनात की गई है। उन्होंने सहायक व्यय प्रेक्षक को निर्देशित किया कि निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील आयोजनों और बड़ी सार्वजनिक रैलियों की वीडियोग्राफी की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित टीमों को सभी निर्वाचन प्रचार सामग्री का व्यय छाया प्रेक्षण रजिस्टर में अवश्य शामिल करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अमित कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी (वीडियो अवलोकन एवं वीडियो निगरानी) विकास कुमार सेठ, समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।