दो पुलिस के जवान कुंड कूदे लेकिन  डूबते हुए व्यक्ति की नहीं बच सकी जान. 

फतेहपुर…जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के रामपुर थरियाँव मजरे स्थित मां शीतला धाम में स्नान करते समय 55 वर्ष एक अधेड़ की कुंड में डूबकर मौत हो गयी ।जिसे डूबता देख शीतला धाम में दिनेश पंडा द्वारा उपरोक्त युवक को डूबते देख कर पुलिस को सूचित किया गया। पानी में डूबने की सूचना को लेकर थरियाँव पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और डूबते युवक को बाहर निकाला और आनन-फानन में 108 एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र के सीतापुर मजरे रामपुर थरियाँव निवासी55 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ चुन्नू बाल्मीकि पुत्र फगुनी  शाम लगभग 4:00 बजे साइकिल में सवार होकर शीतला माता धाम में दर्शन के लिए पहुंचा था। जहां पर अपनी साइकिल खड़ी करने के बाद पास के बने कुंड में स्नान करने के लिए गया  था। कुंड में गोते लगा रहा था वैसे ही कुंड की तरफ से डूबते युवक की तेज आवाज आने लगी। जिस पर पास में ही बैठे दिनेश कुमार पंडा आवाज सुनकर कुंड की तरफ भागे और देखा कि राकेश कुमार कुंड में डूब रहे हैं। घटना को देखकर दिनेश कुमार पंडा भयभीत हो गए । और थरियाँव पुलिस को तुरंत सूचना दी। डूबने की सूचना को लेकर  पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। और डूब गए युवक को बचाने के लिए थारियाव थाना के दोनों सिपाही पवन कुमार यादव व प्रदीप कुमार यादव डूब रहे युवक को बचाने के लिए वर्दी पहने हुए कुंड में कूद पड़े। और बिना देरी किये ही डूब रहे युवक को निकाल कर बाहर किया गया।  डूब हुए व्यक्ति  को बेहोशी की हालत में108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। जहाँ डाक्टरों ने परिजनों को बताया कि मौत हो चुकी है।   मौत की खबरस सुनते ही बेटा सोम प्रकाश, गुड्डू ,शिवम ,शिवा, व बेटी राधा ,साधना, सुधा, व भाई दिनेश कुमार ,सुरेश कुमार ,रमेश कुमार का रो रो कर बुरा हाल रहा।

7 मिनट में पहुंची पुलिस भी नहीं बचा सकी अधेड़ की जान।

 दिनेश पंडा बताते हैं कि जैसे ही डूबते युवक की सूचना दी गई। थरियाँव पुलिस मात्र 7 मिनट में ही घटनास्थल पर आ पहुंची। और दोनों सिपाहियों ने तत्परता दिखाते हुए बचाने के भरसक प्रयास किये। वही एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पुलिस के साथ मौजूद मिली। ऐसी तत्परता को देखकर क्षेत्रीय ग्रामीण लोग पुलिस की प्रशंसा करते नहीं थकते। और दोनों सिपाहियों की बहादुर की भूरी - भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here