जनपद बस्ती के छोटे कस्बे के गरीब परिवार कि युवक कि ड्रीम11 से किस्मत बदल गयी एक करोड रुपये कि जीत हासिल करके बढाया जनपद बस्ती का मान सम्मान ,दराअसल जनपद बस्ती के थाना गौर के छोटे से गाव के कस्बे कछिया निवास करने वाले राजेन्द्र चौहान एक गरीब परिवार का लडका है और मुम्बई मे गुजर वसर करने एंव जीवन यापन करने लिये मेहनत मजदूरी कर रहा था और जिसके साथ ड्रीम11 पर टीम लगाता था ,अचानक बदल गयी किस्मत तो खुशी से खिलखिला उठा परिवार, कहते हैं किस्मत अगर आपका साथ दे, तो राख को भी छुने से वह सोना बन जाता है. ऐसा ही कुछ राजेन्द्र चौहान के साथ हुआ. वह रातों रात करोड़पति बन गए. मात्र 59 रुपए लगाकर Dream11 पर टीम बनाकर 1 करोड़ जीतकर वो विजेता बने और रातों रात करोड़पति बन गए. इसके बाद भूख, प्यास, नींद, चैन सब कुछ गायब हो गया.तीन साल से बना रहे थे टीम, और सम्बिधान रक्षक टीम से बात करते हुए राजेन्द्र चौहान कहते हैं कि उन्हें क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वह पिछले कुछ समय से Dream11 ऐप पर क्रिकेट मैच लगाया करते थे और अब तक कई हजार रुपए वो इस मैच में हारते आए थे. लेकिन फिर भी हार नहीं मानी. करोड़पति बनने के लिए उन्होंने श्रीलंका बनाम इण्डिया के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में dream11 पर टीम लगाकर एक करोड़ रुपए जीत गए.कहते हैं कि जब किस्मत अच्छी हो तो इंसान के हालात बदलते देर नहीं लगती. उत्तर प्रदेश बस्ती जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यहां गरीबी में गुजर बसर कर रहा एक परिवार रातोंरात करोड़पति बन गया. दरअसल, ड्रीम 11 क्रिकेट फैंटेसी एप (dream11) पर एक युवक ने क्रिकेट टीम बनाई थी. इससे उसने एक करोड़ की राशि जीत ली है.उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का एक युवक मोबाइल पर गेम (dream11) खेलकर करोड़पति बन गया. युवक ने Dream 11 नाम के ऐप पर फैंटेसी गेम में टीम बनाई थी, उसकी टीम विन हुई और युवक ने एक करोड़ रुपये जीत लिए. इसके बाद से युवक का परिवार बेहद खुश है. युवक के खाते में जीती गई राशि ट्रांसफर कर दी गई है.

बस्ती से
जिलाव्योरो कि
रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here