संपूर्ण समाधान दिवस खागा में शिकायत पत्र देकर गांव के विकास का धन हड़पने का प्रधान व सचिव पर लगाया आरोप ग्रामीणों ने खोली पोल

✍️फतेहपुर जनपद के विकासखंड विजयीपुर अंतर्गत ग्राम बरैची के कुछ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सैकेट्री पर यह आरोप लगाया कि गांव के विकास के लिए आया पैसा जिसे ग्राम प्रधान व सैकेट्री ने निकाल कर हड़प लिया। तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में यह दर्शाया गया कि विकास के लिए आई धनराशि से ग्राम प्रधान व सैकेट्री ने 6 लाख 87 हजार210 रु०निकाल कर बंदरबाट कर लिया,इस रकम से न गांव में कही नाली बनी न खड़ंजा लगा और न ही कही नया हैंडपंप लगाया गया।
यह निकाली गई धनराशि ग्रामप्रधान व सैकेट्री ने क्या किया कहा खर्च किया कुछ पता नही।और बताया कि मनरेगा के काम मे नाबालिग बच्चो से भी काम करवाया जाता है।जिसकी पुष्टि ग्रामीणों ने की।
ग्रामीणों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह मांग की कि विकास के लिए निकाली गई धनराशि की जांच जिलास्तरीय अधिकारियों से करवाई जाय,और ग्राम प्रधान व सैकेट्री को सरकारी धन हड़पने का दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाय।
आइए देखिए गांव का विकास और ग्रामीणों की जुबानी क्या कहा–‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here