ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर
जनपद बस्ती के बभनान नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत मेन सडक पर पी.डब्ल्यू.डी. के आफिस के सामने ही नालिया भट्ठी पडी हुयी है और जनजीवन पर गहरा असर पड रहा है जिम्मेदार अपने जिम्मेदारीयो से इन्कार कर चेयर मैन पर लगा रहे है निशाना,गन्दे नाली मे पानी और कचडा जमा हुआ है और बर्षात का पानी नही निकल रहा है जिससे मच्छरो और जहरीले कीटाणुओं कि उत्पत्ति हो रही है और संक्रमण बीमारी फैलने के आसार दिख रहा है एंव आस-पास का वातावरण दूषित हो रहा है परन्तु नगर पालिका कि सफाई दुर दूर तक नही पड़ी दिखाई, जहा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत सरकार नारा दे रही है वही दूसरी तरफ सरकार कि मन्साओ पर पानी फेर भ्रष्टाचार मे कागजी कार्यवाही दिखाकर सरकारी रुपये का अपने दैनिक जीवन मे इस्तेमाल कर रहे है और सरकारी स्टीमेट बनाकर फर्जीवाड़ा कर कर्मचारी और अधिकारीयो द्वारा सरकार के सरकारी रुपये का बन्दरबाट किया जा रहा है परन्तु जमीनी हकीकत पर कुछ और कागज मे कुछ और है जबकि बभनान कस्बे के सम्बन्धित सभासद से बात किया गया और नाली कि सफाई कि बात को सामने लाया गया और दिखाया गया लेकिन सभासद द्धारा नकारते हुये कहा गया कि मै क्या करू हमारे हाथ मे नही है मै कुछ नही जानता हूँ न तो मेरे पास इसका है जबाब न ही दे पाउंगा उन्होंने कहा कि अगर आपको अधिक जानकारी लेनी हो तो दुकानदारो और आस के निवासियों से पूछताछ करनी चाहिये जबकि मा.मुख्यमंत्री और आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सत्भावना को आहत कर सरकारी योजनाओं के तहत सरकारी खजाने से निकाले गये धन का दुरपयोग कर जिम्मेदारो द्वारा अपनी आय मे संलिप्त किया जा रहा है और विकास करने कि जगह जमकर उडायी जा रही है धज्जियां। अतएंव कहना है कि सरकारी योजना का सरकारी दस्तावेज़ो मे कार्य दिखा कर सरकार कि नीतियो से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि नाली कि सफाई को लेकर आस पास कि जनता द्धारा सम्बन्धित को संज्ञानित किया जा चुका है लेकिन बार बार कहने , आवेदन करने के बाद भी न तो कारवाई हुयी न तो नाली कि सफ़ाई करायी गयी है
बस्ती से
जिला व्यूरो चीफ
सम्बिधान रक्षक
रमाकान्त
7081450020