फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सनगांव मोड़ के समीप दो बाइको की भिड़ंत में एक बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गांव निवासी बैजनाथ साहू का 28 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र साहू व असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी बृजेश कुमार का 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे 2 पर सनगांव मोड़ पर दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। जिसमें वीरेंद्र साहू व अमित कुमार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।