मृतक के ससुर का आरोप बेटी दामाद को अलग करने पर दामाद ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
यूपी के फतेहपुर में एक युवक का ट्रेन से कटकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के ससुर ने आरोप लगाया कि 3 माह पहले बेटी की शादी की उसके बाद बेटी के ससुराल वालों ने दामाद और बेटी को अलग कर दिया।जिससे परेशान होकर जान दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के ख़्वाजी सेमरहीय गांव के रहने वाले गंगा राम का 24 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र का बीती रात रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।स्टेशन मास्टर के सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पास मिले पहचान पत्र से परिजनों को जानकारी दी।
मृतक के ससुर राम रूप ने आरोप लगाया कि बेटी शादी 8 दिसम्बर 2023 को सुरेंद्र के साथ किया था।एक फरवरी को बेटी मायके से ससुराल पहुची तो ससुराल वालों ने बेटी और दामाद को अलग कर दिया।जिसके बाद से दामाद डिप्रेशन में आकर ट्रेन से कटकर जान दी है।
मृतक के भाई जितेंद्र ने बताया कि भाई घर से रात में निकलकर कुछ देर बाद जानकारी हुई कि ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि एक युवक का ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।