खागा/फतेहपुर
✍️फतेहपुर जनपद के कोतवाली खागा क्षेत्र के वार्ड नं0 10 मुहल्ला मुसुवापर में बीती रात दो परिवारों में मामूली कहा सुनी के बाद शाम को झगड़े ने विकराल रूप ले लिया।मुसुवापर मुहल्ला निवासी सबीना ने बताया कि कल दिन में पड़ोस में रहने वाली चुन्नी से मामूली कहा सुनी हो गई थी जो कुछ देर बाद शांत हो गया था।लेकिन शाम को जब चुन्नी के घर वाले आए तो रोजा खोलने के बाद सब सबीना के घर आ धमके और सबीना और दोनो बेटियों नसरीन और सिमरन के साथ मारपीट करने लगे।जब नसरीन अपना बचाव करना चाही तो चुन्नी, नसीर, नसीम, समीम मुत्तु आदि ने नसरीन को गिरा दिया और उसके ऊपर बैठ के जम के मारपीट की जिससे नसरीन को गंभीर चोट आई।
मारपीट के बाद सब बुरी बुरी गालियां देते हुए धमकी देते हुए चले गए।इसके बाद नसरीन ,सिमरन अपनी माँ के साथ कोतवाली खागा आई और सबके नाम लिखित शिकायती पत्र दिया।शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने दोनों लड़कियों का इलाज करवाकर आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए बराबर दबिश दे रही है।