खखरेरु फतेहपुर विकासखंड विजयीपुर के अंतर्गत कनपुरवा पशु अस्पताल में शासन एवं प्रशासन के निर्देशानुसार हर वर्ष वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है जो कि अस्पताल परिसर में बाउंड्री न होने के कारण गांव की बकरियां व घोड़े फील्ड के अंदर ग्रामीण छोड़ देते हैं जिससे लगाए गए वृक्षों को 2 दिन में बकरियां व घोड़े खा जाते हैं विगत कई वर्षों से शासन के‌ निर्देशानुसार वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है जिसमें 2021 में 220 पेड़ों का रोपण किया गया 2022 में 240 वृक्षों का रोपण किया गया पशुधन प्रसार अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 280 वृक्ष लगाए गए हैं जिसमें सागौन शीशम नीम बेल जामुन नींबू अमरूद आदि का रोपण किया गया है पशु चिकित्सालय में लगभग एक दशक के पूर्व से सबमर्सिबल खराब चल रहा है जिसकी सूचना पशु चिकित्सक डॉ० रमेश चन्द्रा द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु आज तक सबमर्सिबल में कोई सुधार नहीं हुआ न ही बाउंड्री की व्यवस्था की गई है शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है इस पर भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा इस कठिन समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया परंतु ध्यान नहीं दिया गया है उन्होंने बताया गर्भधान या बीमार पशुओं को पानी की आवश्यकता होने पर कनपुरवा गांव के अंदर जाना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here