👉 पांच घंटे की अधिकारियों से चली वार्ता के बाद आखिरकार मान गए प्रवीण पाण्डेय
👉 एसडीएम व सीओ की मेहनत लाई रंग, मुसम्मी का जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन
👉 एक माह के भीतर कार्य शुरू कराने का पीडब्लूडी एक्सईएन ने दिया भरोसा
फतेहपुर। गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में धरने पर बैठे क्षेत्रीय लोगों ने धरना स्थल पहुंचे अधिकारियों के समझाने बुझाने एवं एक मां के भीतर निर्माण कार्य शुरू कराने के आश्वासन पर धरना समाप्त करने का ऐलान कर दिया। गुरुवार को करीब 12 बजे के आसपास धरना स्थल पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शील कुमार के साथ पहुंचे एसडीएम व सीओ सिटी द्वारा करीब 05 घंटे तक बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास जारी रहा जो अंततः सफल होता दिखाई दिया और शाम करीब 05 बजे एक माह के भीतर गाजीपुर- विजयीपुर मार्ग का निर्माण शुरू कराने के आश्वासन पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय द्वारा धरना समापन की घोषणा की गई। उसके बाद अधिकारियों के द्वारा श्री पांडे को मुसम्मी का जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। इस मौके पर बीआरएस पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।