बाराबंकी। टीआरसी महाविद्यालय सतरिख बाराबंकी के स्नातक में अध्ययन कर रहे छात्र- छात्राओं ने उत्तर प्रदेश विधान सभा का भ्रमण कर सदन की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखा । आयोजन का संचालन राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य अम्बरीष द्विवेदी ने किया जिसमें सहयोग सहायक आचार्य आदेश तिवारी नीशू सिंह एवं कला संकाय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण मे लगभग 27 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । इस अवसर पर भ्रमण टीम को महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. जी.एस. वर्मा विभागाध्यक्ष डॉ. पी.के. पाण्डेय डॉ. प्रत्यूष, संविधा श्रीवास्तव, कविता ,दीपराज आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए वाहन को विधान सभा भ्रमण हेतु रवाना किया ।सभी छात्र/छात्राओं ने संपूर्ण परिसर का भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थीयों ने प्रश्नकाल सत्र को देखा जिसके अन्तर्गत राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दे में मुरादाबाद में विद्युत समस्या ” स्वास्थय विभाग की समस्याओं “जल भराव से सड़क परिवहन की समस्या” के साथ – किसानों के खसरा ” खतौनी पर अतिरिक्त शुल्क की समस्या प्रतिपक्ष के नेता माता प्रसाद पाण्डेय एवं डॉ. आर के वर्मा ,शिवपाल यादव के द्वारा सदन मे प्रस्तुत किया गया जिसका निराकरण हेतु विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाजन ने वर्तमान सरकार वित्त -ससंदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने निस्तारण किया l छात्रों ने बड़े उत्साह एवं गम्भीरता के साथ विभिन्न
पहलूओ को देखा और सुना तथा अनुभव लिया। छात्रों में उत्साह था छात्रा ने टी.आर.सी. महाविद्यालय को क्षेत्र का श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान का दर्जा देते हुए बताया कि अब तक बाराबंकी जिले में पहला महाविद्यालय है जो छात्रों को विधान सभा के दोनों सदनो की प्रत्यक्ष कार्यवाही को देखने का अवसर प्रदान किया हैं ।