विजयीपुर/फतेहपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मददअलीपुर एरहियापुर मजरे रामपुर गांव बारिश में तालाब बन गया जगह-जगह रास्तों में जल भराव बना हुआ है|महीनो का जमा हुआ पानी पूरी तरह दूषित होकर गांव में अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म दे रहा है| राहगीरों व स्कूली बच्चो को रास्तों से गुजरने में मुंह बांधकर निकलना पड़ रहा है । चारों तरफ गांव में गंदगी छाई हुई है कचरो का अंबार लगा हुआ है | गंदगी की वजह से अनेक प्रकार की बीमारियां भी फैल रही हैं, साफ सफाई न होने से कई महीनो से मुख्य मार्गों पर पानी का जमावडा बना हुआ है बड़ी बात मुख्य रास्तों पर बिना बारिश के जलभराव रहता है। रास्तों से गुजरने वाले राहगीर आए दिन फिसल फिसल कर चोटिल होते हैं ।मुहल्ले वासी रामू निषाद चुन्नू लाल निषाद पशुलाल निषाद गोवर्धन रामभवन निषाद विपिन आदि लोगों का कहना है कि गांव में साफ सफाई नहीं हो रही है ना हि पानी निकलने कि कोई जगह है हर जगह रास्तों में जलभराव है बड़ी बात तो यह है कि योगी सरकार हर गांव गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रही