दीपक कुमार मिश्रा

बाराबंकी सिरौली गौसपुर
स्वच्छता अभियान चलाया गया और पर्यावरण पार्क एवं पारिजात वृक्ष परिसर में चलाया स्वच्छता अभियानपौराणिक पर्यटन स्थल पारिजात वृक्ष परिसर, में स्वच्छता व साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डलायुक्त सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वयं छाडू़ लगाकर परिसर की साफ-सफाई की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा पर्यावरण पार्क को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ‘‘एक घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान किया गया। इस प्रकार पारिजात वृक्ष परिसर व पर्यावरण पार्क का साफ-सफाई अभियान सम्पन्न हुआ। इस अवसर एमएलसी प्रतिनिधि-अमरेन्द्र सिंह(बब्लू),आलोक यादव,यश प्रताप सिंह(आकाश),दाताराम यादव,अखिलेश,दरियाबाद एमएलसी प्रतिनिधि दुर्गेश दिक्षित, रविन्द्र अवस्थी(प्रधान),दयसंकर शुक्ला(प्रधान रामसहाय),मेडिलाल मौर्या, पप्पू वर्मा (प्रधान बरौलिया)पूर्व जिलापंचायत हाजी मुस्ताक अरविंद अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here