फतेहपुर
औंग थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी में ट्रक चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मौत के बाद भी संचालित फैक्टरी पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।
फतेहपुर जिले में औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव में गोकुल फूड्स फैक्टरी में ट्रक चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। शव ट्रक में फंसा पड़ा हुआ है। कल्यानपुर थाने क्षेत्र के कोरसम गांव रहने वाले सत्येंद्र सिंह चौहान (उम्र 55 ) जो तीन माह से गोकुल फूड्स में सिक्योरिटी गार्ड के पद कार्यरत थे वही रोज की तरह आज भी
सुबह सात बजे ड्यूटी पर घर से आए थे। कानपुर की सिक्योरिटी कंपनी ग्लोबल हक में काम करते हैं। ड्यूटी में फैक्टरी के अंदर कुर्सी में बैठे थे। मैदा लोड ट्रक अनलोडिंग के लिए चालक लगा रहा था। अनियंत्रित होकर सीधे सत्येंद्र सिंह चौहान के ऊपर चढ़ गया। सूचना पर परिजन फैक्टरी पहुंचे हैं। चर्चित दलाल समझौते के लिए परिजनों से बात करने पहुंचे।
उसे परिजनों ने फैक्ट्री से खदेड़ दिया। छः घंटे बीत जाने के बाद भी मालिक और मैनेजर नहीं पहुंचे हैं। सत्येंद्र सिंह चौहान के पांच लड़कियां हैं और सभी शादीशुदा हैं। मौके पर पत्नी उर्मिला का रो-रोकर बुरा हालहै। क्षेत्राधिकार बिंदकी वीर सिंह उप जिलाधिकारी बिंदकी अर्चना अग्निहोत्री औंग कल्यानपुर बकेवर जहानाबाद मलवां सहित फील्ड यूनिट से मिथिलेश सहित भारी मात्रा पर पुलिस बल मौजूद रहा नायब तहसीलदार रचना यादव,अरविंद कुमार व लेखपाल अभिषेक व शुभम सहित राजस्व टीम मौके पर पहुंची
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो
फतेहपुर