ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर

सावन के पावन पर्व पर कावड घरो कि कडी व्यवस्था के तहत जल अभिषेक कराते हुये नजर आये जनपद बस्ती के प्रशासन के प्रशासनिक उच्च अधिकारी अयोध्या से जल भरकर छावनी होते हुये हर्रैया तहसील से गुजरने वाली सडक पर कावडियो कि लगातार टोलियो सम्भालने कि कमान सम्भाल रहे क्षेत्राधिकारी हर्रैया ने जोश के साथ अडे खडे रहे और सूझ बुझ नीतियो से सहयोगिता से प्रचण्ड ध्वजा लहराराते हुये सकुशलता से कावड मेले को सम्पन्न कराते हुये नजर आये क्षेत्राधिकारी हर्रैया और जल अभिषेक करने के जा रहे कावडियो सुरक्षित सुरक्षा प्रदान करने मे क्षेत्राधिकारी हर्रैया कुशल नेतृत्व देखने को मिला जहा उन्होंने अपनी निति व्याहारिक व्यवहारगत व्यवहार से कावडियो का दिल जीत लिया और सुरक्षित जल अभिषेक कराने सहयोग सर्वोचित रहा है दराअसल बात यह है कि हर्रैया ऐसा जगह पर स्थिति है जहा से कावडियो कि टोली बिभाजित होकर अलग अलग रास्ते कि ओर अग्रेषित होती है पहले भारी संख्या मे लोग भदेश्वर नाथ तरफ जाते है और कुछ दक्षिण और कुछ टोलिया उत्तर दिशा कि ओर जल अभिषेक करने हे तु टोलिया विभाजित होती है इसलिये हर्रैया कि कमान सम्भालना इतना नही आसान लेकि न अपनी अध्यात्मिक सूझ बूझ परिचय देते हुये क्षेत्राअधिकारी हर्रैया कार्य भार बेहतर देखने को मिला है दूसरी तरफ भदेश्वर नाथ के लिये रवाना हुये कावडियो के लिये प्रशासन व्यवस्था कि भरमार थी और डारडीहा से लेकर भदेश्वर नाथ मन्दिर तक कावडियो कि जमकर लगी रही है भीड जल अभिषेक करने के लिये पहुचे श्रद्धालु ने शान्ति और कानुन व्यवस्था के तहत आराम से जल अभिषेक करवाती नजर आयी प्रशासन व्यवस्था, प्रशासन व्यवस्था से प्रशानिक अधिकारियों को भी जल अभिषेक करवाने के लिये करनी पडी है बडी मसक्कत फिलहाल कावड मेले का सुरक्षित रुप से समापन्न करवा दिया गया जिसको लेकर प्रशासन के अधिकारियो कि नीद हुयी थी हराम सुल्तान कि कमान सम्भाले कप्तान का भी सराहनीय रहा है कार्य जनपद मे शान्ति व्यवस्था के तहत शान्ति से जल अभिषेक कराकर कावड मेले का समापन्न करा दिया गया है

बस्ती से
जिला व्योरो
रिपोर्टर रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here