आपको बता दें कि दरअसल पूरा मामला बाराबंकी जनपद के सब स्टेशन मसौली अंतर्गत के ग्राम पंचायत बिरौली के ग्रामीणों द्वारा भीषण गर्मी में अधाधुंध बिजली कटौती को लेकर पॉवर हाउस मसौली पर मोर्चा खोल दिया बता ते चले की ग्रामीणों द्वारा बताया गया की रात्रि से लेकर दिन तक सिर्फ 3 या 4 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है और अघोषित बिजली कटौती जमकर हो रही है जहां पर खेतो में पानी और रात में नींद को तरस रहे हैं लोग
जब मीडिया कर्मियों द्वारा सब स्टेशन मसौली के जेई से बात की तो जेई द्वारा बताया गया है की 18 घण्टे विधुत सप्लाई चल रही है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम लोग सब जगह शिकायत करके थक चुके है शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन दिया जाता है
क्या शासन और प्रशासन के आदेशों का असर बिजली विभाग पर नही हो रहा सूबे के मुखिया CM योगी आदित्यनाथ के आदेशों के विपरीत सिर्फ 3 या 4 घंटे की आपूर्ति हो रही है।
आईए देखते भीषण गर्मी में अधाधुंध बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों की क्या कुछ कहना है
अब देखिए बाराबंकी जनपद से दीपक कुमार मिश्रा की रिपोर्ट