रामनगर बाराबंकी। स्वतंत्र भारत संविधान निर्मात्री समिति के अध्यक्ष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की 68 पुण्य तिथि पर समूचे बाराबंकी में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में रामनगर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सुंधियामऊ में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे बाबा साहब की जीवनी पर विस्तार रूप से चर्चा की गई। गोष्ठी में बोलते हुए ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने कहा बाबा साहब हिंदुस्तान के सच्चे हितैषी थे उन्होंने सर्वसमाज के लिए जीवन पर्यन्त अपनी आवाज बुलंद की। रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने कहा हम संविधान के शिल्पकार डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों पर चलकर एक सभ्य समाज की स्थापना कर सकते हैं। इस दौरान चौकी इंचार्ज सुंधियामऊ, कांस्टेबल दीपक सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस स्टाप मौजूद रहा। वहीं सूरतगंज ब्लॉक परिसर में बाबा साहब की पुण्य तिथि पर भी गोष्ठी का योजना हुआ जिसमे सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर सभी ने माल्यार्पण किया। इस दौरान सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह,खण्ड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा,वरिष्ठ लेखाकार श्याम निगम, जेई,सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषिपाल सिंह,ग्राम पंचायत सचिव रवींद्र कुमार, अमित कुमार, जय प्रकाश,तकनीकी सहायक अभिषेक कुमार सहित दर्जनों ग्राम प्रधान व कर्मचारीगण मौजूद रहे।