पति के साथ घर वापसी को लेकर पत्नी ने किया इंकार-
खखरेरु/फतेहपुर:- खखरेरु थाना क्षेत्र के कोट गांव निवासनीय श्रीमती पत्नी सुकेश सोनकर ने बीते 14 अक्टूबर को स्थानीय थाने में पति के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देते हुए मारपीट व ससुराल से मोटर साइकिल मागने को लेकर शिकायती पत्र दिया था जिसको लेकर आज दिनांक 21/10/2023 को पत्नी श्रीमती सुकेश को लिखित पत्र सौपते हुए अलग रहने का फैसला किया।
खखरेरु थाना क्षेत्र अंतर्गत कोट गाँव निवासनीय पत्नी श्रीमती ने पति सुकेश कुमार के खिलाफ बीते दिनों स्थानीय थाना में शिकायती पत्र दिया था जिसको लेकर आज पत्नी ने खखरेरु थाना में लिखित कागजी पेश करते हुए बताया की मेरे द्वारा अब किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी। इन्होने यह जरूर बताया की पति सुकेश के साथ मेरा जीवन नहीं कट सकता जिसको लेकर अपने आपको अलग रहने का फैसला किया है। वही साथ रहें पति सुकेश कुमार सोनकर निवासी कोट ने बताया की हम दोनों के बीच हर दिन किसी न किसी बात को लेकर घरेलू कलह होती थी। जिसको लेकर पत्नी ने यह फैसला लिया पति ने यह भी बताया की दो वर्ष की पुत्री भी है जो पत्नी के साथ है।
*इस प्रकरण पर शिवपुरी चौकी इंचार्ज विद्या प्रकाश ने बताया की पति व पत्नी दोनों साथ आने के बाद लिखित सुलहनामा के साथ एक कागज प्राप्त हुवा है जिसके अनुसार पत्नी साथ न रहने की बात कही है।*