- विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर दे रहे निमंत्रण, बता रहे हैं पूजित अक्षत का महत्व
फतेहपुर। अयोध्या से आए पूजित अक्षत और प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों के घर-घर पहुंचकर निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष गांव में विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के जिला सह संयोजक रोहित दीक्षित सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के सैकड़ों लोगों के साथ बाजे – गाजे के साथ एक – दूसरे से गले मिलकर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण एवं पूजित अक्षत का घर – घर वितरण किया गया है। इस अवसर पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला सह संयोजक रोहित दीक्षित ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम सभी को अपनी आंखों से प्रभु श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर मिल रहा है। साथ ही आमंत्रण देने के दौरान लोगों को प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के बारे में विस्तार से बताने का कार्य किया एवं पूजित अक्षत का महत्व भी बताया गया है। साथ ही साथ 22 जनवरी को दीप उत्सव कर सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करने को प्रेरित किया गया। आमंत्रण पत्र वितरण के बाद एक खिचड़ी भोज का भी आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने प्रसाद स्वरूप खिचड़ी खाई। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम का जयघोष होता रहा है।
इस पूजित अक्षत और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम में खागा से आए रोहित दीक्षित व अन्य के साथ सुल्तानपुर घोष गांव के प्रमुख रूप से राजन तिवारी , हरिशरण शास्त्री, मुन्ना तिवारी, श्यामू तिवारी, अवधेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता (बब्लू), ऋषि गुप्ता, शत्रुघ्न सिंह, दशरथ सिंह, ओम प्रकाश ओझा, सुनील सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे हैं।